तिरचिरापल्ली (तमिलनाडु) : द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन बुधवार को एक दिन की भूख हडताल पर बैठे. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री इदापड्डी के पलानीसामी के 18 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने को विधानसभा में ‘‘लोकतंत्र की हत्या” करार देते हुए पहले से ही पूरे तमिलनाडु में अनशन पर बैठे हैं. स्टालिन और पार्टी के वरिष्ठ नेता केएन नेहरु ने यहां के उजहवार संधाई मैदान में सुबह नौ बजे भूख हडताल शुरू की.
संबंधित खबर
और खबरें