तमिलनाडु: भूख हडताल पर बैठे द्रमुक के कार्यकारी प्रमुख स्टालिन कहा- लोकतंत्र की हुई है हत्या

तिरचिरापल्ली (तमिलनाडु) : द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन बुधवार को एक दिन की भूख हडताल पर बैठे. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री इदापड्डी के पलानीसामी के 18 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने को विधानसभा में ‘‘लोकतंत्र की हत्या” करार देते हुए पहले से ही पूरे तमिलनाडु में अनशन पर बैठे हैं. स्टालिन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 2:59 PM
an image

तिरचिरापल्ली (तमिलनाडु) : द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन बुधवार को एक दिन की भूख हडताल पर बैठे. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री इदापड्डी के पलानीसामी के 18 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने को विधानसभा में ‘‘लोकतंत्र की हत्या” करार देते हुए पहले से ही पूरे तमिलनाडु में अनशन पर बैठे हैं. स्टालिन और पार्टी के वरिष्ठ नेता केएन नेहरु ने यहां के उजहवार संधाई मैदान में सुबह नौ बजे भूख हडताल शुरू की.

आईयूएमएल के नेता केएम कादेर मोहिदीन और जीके वासन के नेतृत्व वाले संगठन तमिल मानीला कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अनशन में शामिल हुए. द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने 19 फरवरी को कहा था कि उनके पार्टी के विधायकों को विधानसभा से दबावपूर्वक बाहर कर देने के बाद विश्वास मत हासिल करना परंपराओं और सदन के नियमों के विपरित है.

उन्होंने कहा कि द्रमुक के विधायकों को वॉच ऐंड वार्ड के कर्मियों ने जबरदस्ती बाहर किया था. यह भूख हडताल ‘‘लोकतंत्र की हत्या” के विरोध में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version