शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने कश्मीर में उमड़ी हजारों की भीड़
बिजबहेरा : अशांति से ग्रस्त कश्मीर में एक शहीद सैनिक की शहादत पर दुर्लभ शोक प्रदर्शन के तहत आज हजारों नागरिकों ने लांस नायक गुलाम मोहिउद्दीन राथेर को अश्रूपूरित नेत्र से श्रद्धांजलि दी. वह कल आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में शहीद हो गये थे.... अपने बेटे आहिल का जन्मदिन मनाकर पिछले महीने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 10:54 PM
बिजबहेरा : अशांति से ग्रस्त कश्मीर में एक शहीद सैनिक की शहादत पर दुर्लभ शोक प्रदर्शन के तहत आज हजारों नागरिकों ने लांस नायक गुलाम मोहिउद्दीन राथेर को अश्रूपूरित नेत्र से श्रद्धांजलि दी. वह कल आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गए हमले में शहीद हो गये थे.
अपने बेटे आहिल का जन्मदिन मनाकर पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के बिजबहेरा के मारहामा मोहल्ला के अपने घर से जब यह वीर सैनिक निकला था तब लोगों को बमुश्किल पता था कि उनकी तकदीर में क्या लिखा है. आज जब तिरंगे में लिपटा उनका शव अंतिम संस्कार के लिए लाया गया तब इलाके में शोक की लहर दौड गयी. वह कल शोपियां जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में शहीद हुए थे.