मोदी के मऊ रैली में बम ब्‍लास्‍ट की धमकी देने वाला शख्‍स पुलिस गिरफ्त में

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बम ब्‍लास्‍ट की फर्जी धमकी देने वाला शख्‍स पुलिस गिरफ्त में आ गया है. आज दिल्‍ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्‍स ने ही पुलिस को फर्जी कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 10:21 PM

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बम ब्‍लास्‍ट की फर्जी धमकी देने वाला शख्‍स पुलिस गिरफ्त में आ गया है. आज दिल्‍ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्‍स ने ही पुलिस को फर्जी कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मऊ रैली में बम ब्‍लास्‍ट की धमकी दी थी.

गौरतलब हो कि पुलिस ब्रीफिंग में एक पुलिस अधिकारी द्वारा मोदी के काफिले पर हमले की आशंका जाहिर किये जाने की खबर से कल सनसनी फैल गयी थी. हालांकि राज्य के पुलिस उपमहानिदेशक ने ऐसी कोई खुफिया खबर होने से इनकार किया था.

प्रधानमंत्री की मऊ के भुजौटी ऑफिसर्स कॉलोनी के सामने आज रैली हुई. इसी रैली में पुलिस ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द बहादुर सिंह को सूचना मिली कि प्रधानमंत्री के काफिले पर राकेट लांचर से हमला हो सकता है. इस सूचना के बाद यूपी पुलिस हरकत में आ गयी थी.

Next Article