नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को देश की पहली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोच्चि के एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से हावड़ा के बीच परिचालित होने वाली यह ट्रेन देश की ऐसी पहली सुपरफास्ट ट्रेन है. यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित श्रेणी की है. रेलमंत्री ने रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रफ्तार के मामले में यह राजधानी एक्सप्रेस को भी अधिक तेज रफ्तार में दौड़ेगी. अंत्योदय एक्सप्रेस की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटे की है. इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15 फीसदी ज्यादा होगा.
संबंधित खबर
और खबरें