नयी दिल्ली : पूर्व सांसद, सेवानिवृत्त विदेश सेवा के अधिकारी और ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेता सैयद शहाबुद्दीन का शनिवार सुबह नोएडा के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनका जन्म 4 नवंबर 1935 में झारखंड के रांची में सैयद निजामुद्दीन और सकीना बानो के घर हुआ था. वह झारखण्ड के रांची शहर के एक कद्दावर नेता के रूप में भी जाने जाते थे. वह तीन बार 1979-1996 तक सांसद भी रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की है. सैयद शहाबुद्दीन बाबरी मस्जिद विध्वंस के विपक्षी भी थे.
संबंधित खबर
और खबरें