पुदुकोत्तई (तमिलनाडु) : जिले के तिरुवापुर में आज सांड को नियंत्रित करने के खेल जल्लीकट्टू के दौरान एक प्रतिभागी सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य घायल हुए. पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाला अन्य व्यक्ति इस खेल को देखने आया एक दर्शक था.... पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों का […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2017 6:15 PM
पुदुकोत्तई (तमिलनाडु) : जिले के तिरुवापुर में आज सांड को नियंत्रित करने के खेल जल्लीकट्टू के दौरान एक प्रतिभागी सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 56 अन्य घायल हुए. पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाला अन्य व्यक्ति इस खेल को देखने आया एक दर्शक था.