बोले केजरीवाल – MCD चुनाव जीते तो दिल्ली को लंदन जैसा बना देंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने हैं जिसे लेकर सारी पार्टियां तैयारी में जुटे गईं हैं. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 8:56 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने हैं जिसे लेकर सारी पार्टियां तैयारी में जुटे गईं हैं. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है, तो वह दिल्ली को लंदन जैसा बना देगी.

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में दो वर्षों में जितना काम किया है उतना भाजपा 10-15 वर्षों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में नहीं कर पायी. उन्होंने कहा, कि विधानसभा चुनाव में आपने 67 सीटें दी और इस बार आप कोई ऐसा फर्क मत कीजिए. यदि हम दिल्ली नगर निगम चुनाव जीत गए तो हम दिल्ली में चार चांद लगा देंगे और उसे एक साल में लंदन जैसा बना देंगे.

आगामी निगम चुनाव के लिए उत्तम नगर में प्रचार करते हुए उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को आकर्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, कि हमने अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है. यह मुद्दा दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने लंबित है.

आप प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जो वादे किए थे उन्हें उनकी सरकार ने पूरे किए. इस बीच पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा की अगुवाई में इलाके के कुछ बाशिंदों ने जनसभा के दौरान काले झंडे दिखाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version