मुंबई/नयी दिल्ली: करीब 30 साल देश की समुद्री-सीमाओं की रखवाली करने के बाद भारतीय नौसेना का विमानवाहक युद्धपोत, ‘आईएनएस विराट’ आज रिटायर हो जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई में एक पारंपरिक सैन्य समारोह में विराट को विदाई दी जायेगी.
‘ग्रैंड ओल्ड लेडी’ के नाम से जाना जानेवाला आइएनएस विराट को भारत ने वर्ष 1987 में ब्रिटिश रॉयल नेवी से खरीदा था. उस वक्त विराट का नाम ‘एचएमएस हर्मेस’ था और ब्रिटेश नौसेना में 27 साल गुजार चुका था. इसने फॉकलैड युद्ध लड़ी थी.
जहाज नहीं शहर
ये जहाज एक छोटा शहर है. इसमें लाइब्रेरी, जिम, एटीएम, टीवी और वीडियो स्टूडियो, अस्पताल, दांतों के इलाज का सेंटर और मीठे पानी का डिस्टिलेशन प्लांट जैसी सुविधाएं है. इस जहाज पर 150 अफसर और 1500 नाविकों की जगह है.
90 दिन बाद लौटता था बंदरगाह
विराट पर एक समय में तीन महीने का राशन रखा रहता है, क्योंकि युद्धपोज एक बार समुद्र में निकलता था, तो 90 दिन तक बंदरगाह पर वापस नहीं लौटता था.
फाइटर प्लेन तैनात
सी-हैरियर लड़ाकू विमान व सीकिंग हेलीकॉप्टर विराट पर तैनात रहता था. मिग, सुखोई, मिराज आदि सुपरसोनिक फाइटर प्लेन ने भी भरी उड़ान. विराट ने जुलाई, 1989 में ऑपरेशन जुपिटर में पहली बार श्रीलंका में हिस्सा लिया. 2001 में संसद पर हमले के बाद ऑपरेशन पराक्रम में भी विराट की भूमिका थी.
दुनिया का सबसे पुराना युद्धपोत, 1944 में बना
इस युद्धपोत पर वर्ष 1944 में काम शुरू हुआ था. उस वक्त दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था. रॉयल नेवी को लगा कि शायद इसकी जरूरत न पड़े. इसलिए इस पर काम बंद हो गया, लेकिन जहाज की उम्र 1944 से गिनी जाती है. 15 साल जहाज पर काम हुआ. 1959 में ये जहाज रॉयल नेवी में शामिल हुआ. विराट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे अधिक समय तक सेवा देने के लिए शुमार है. जहाज भारत की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी