एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड को लेकर संसद में हंगामा
नयी दिल्ली : एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड जहां एक ओर चौतरफा घिरते जा रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी उनके समर्थन में उतर गयी है. लोकसभा में भी शिवसेना सांसद को लेकर आज भारी हंगामा हुआ.... लोकसभा में शिवसेना सांसद ने हंगामा करते हुए रवींद्र गायकवाड […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 2:22 PM
नयी दिल्ली : एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने के बाद शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड जहां एक ओर चौतरफा घिरते जा रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी उनके समर्थन में उतर गयी है. लोकसभा में भी शिवसेना सांसद को लेकर आज भारी हंगामा हुआ.
लोकसभा में शिवसेना सांसद ने हंगामा करते हुए रवींद्र गायकवाड पर लगे बैन को हटाने की मांग की. इधर इस मामले पर नागर विमानन मंत्री ने आज कहा, ‘‘ मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक सांसद इस प्रकार की घटना में फंस जाएगा.’मंत्री ने कहा, हवाई यात्रा के दौरान सांसद भी किसी अन्य यात्रियों के समान होता है. हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. एक सांसद को यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.