विमान सेवा लेने के लिए बार-बार अपना नाम बदल रहे हैं शिवसेना सांसद गायकवाड

नयी दिल्ली : एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चलते घरेलू विमानन सेवाओं द्वारा प्रतिबंधित और पुलिस द्वारा नामजद किये गये शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड ने दूसरे नामों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय विमानसेवा में कम से कम तीन बार सीट बुक करवाने का प्रयास किया. हालांकि तीनों बार उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 2:03 PM
an image

नयी दिल्ली : एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चलते घरेलू विमानन सेवाओं द्वारा प्रतिबंधित और पुलिस द्वारा नामजद किये गये शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड ने दूसरे नामों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय विमानसेवा में कम से कम तीन बार सीट बुक करवाने का प्रयास किया. हालांकि तीनों बार उनके प्रयास विफल ही साबित हुए.

विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना के नेता के एक कर्मी ने एयरइंडिया के कॉलसेंटर में फोन करके बुधवार को मुंबई से दिल्ली आने वाले विमान (एआई 806) में सीट बुक कराने की कोशिश की. कर्मी ने यात्री का नाम रवींद्र गायकवाड बताया. टिकट तत्काल ही निरस्त हो गयी.

इसके बाद हैदराबाद से दिल्ली आने वाले विमान (एआई 551) में एक सीट बुक करायी गयी. यह सीट प्रोफेसर वी रवींद्र गायकवाड के नाम से बुक करायी गयी. यह टिकट भी रद्द हो गयी. तीसरी प्रयास अगले दिन किया गया. इस बार नागपुर से मुंबई के रास्ते दिल्ली जाने वाले विमान में टिकट करवाने की कोशिश की गयी. सांसद के कर्मी ने ‘‘प्रोफेसर रवींद्र गायकवाड’ के लिए टिकट बुक करवाने के लिए एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया.

सूत्र ने कहा कि ट्रैवल एजेंट ने तत्काल स्थानीय स्टेशन प्रबंधक से संपर्क किया और सूचना एयर इंडिया के मुख्यालय को भेज दी गयी. एयर इंडिया ने पूर्व में अपने सभी स्टेशन प्रबंधकों और बुकिंग अधिकारियों को एक ‘अस्वीकार्यता आदेश’ जारी किया था और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि ‘‘रवींद्र गायकवाड के संदर्भ में एयर इंडिया की सभी उडानों में उपद्रवी और असुरक्षित यात्री की स्वीकार्यता एवं यात्रा पर प्रतिबंध’ का पालन किया जाए.

भारतीय उड्डयन इतिहास में एक अभूतपूर्व कदम के तहत शिवसेना के सांसद को पहले सभी बडी घरेलू विमानन कंपनियों में सफर करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. बीते गुरुवार को एयर इंडिया के एक वरिष्ठ कर्मचारी के साथ मारपीट करने पर गायकवाड के खिलाफ यह कदम उठाया गया था. गायकवाड इस बात पर गुस्सा थे कि उन्हें विमान में बिजनेस क्लास की सीट नहीं दी गई थी. जबकि वह खुद ही एक ऐसे विमान में चढे थे, जिसमें सिर्फ इकोनॉमी क्लास की सीटें थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version