जयपुर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को जयपुर की अदालत में आरएसएस के मुसलिम मंच के नेता इंद्रेश कुमार और साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ सप्लीमेंट्री फाइनल रिपोर्ट दाखिल की. इसमें एनआइए ने कहा, दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. कोर्ट 17 अप्रैल को फैसला सुनायेगी. जयपुर की कोर्ट ने इस मामले में एनआइए से पूछा कि अब तक फरार चल रहे चार आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा क्यों दाखिल नहीं किया गया. एनआइए ने बताया कि साध्वी और इंद्रेश के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, ताकि मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें