एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगा प्रतिबंध हटाया, 14 दिनों के बाद अब उड़ सकेंगे
नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई.... एयर इंडिया के एक प्रवक्ता […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 7:37 AM
नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई.
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक लिखित आदेश के बाद प्रतिबंध हटाया गया है. गायकवाड ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखकर ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना” पर खेद प्रकट किया था. उन्होंने एक तरह से वादा किया था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. उन्होंने खुद पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग भी की थी.