मालकिन के लिए कुत्ते ने दे दी अपनी जान, चाकूबाज से अकेले भिड़ गया
मुंबई : ये सभी जानते हैं कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त होता है. शायद यही कारण है कि लोग अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए कुत्ते को पालना पसंद करते हैं. कुत्ता अपने मालिक की सेवा बड़े ईमानदारी से करता है और कोई मुसीबत आए तो अपनी जान की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 10:35 AM
मुंबई : ये सभी जानते हैं कि कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त होता है. शायद यही कारण है कि लोग अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए कुत्ते को पालना पसंद करते हैं. कुत्ता अपने मालिक की सेवा बड़े ईमानदारी से करता है और कोई मुसीबत आए तो अपनी जान की बाजी भी लगा सकता है.
एक ऐसा ही वाक्या कारोबारी नगरी मुंबई में देखने को मिला है जहां इस ईमानदार कुत्ते ने अपनी जिंदगी मालकिन के लिए न्योछावर कर दी. मामले को लेकर मालकिन ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए… मेरे परिवार में कोई नहीं…मेरे माता-पिता भी नहीं… वह मेरे लिए परिवार के सदस्य की तरह था.
I need justice for him, I don't have parents, he was a like a family member to me: Sumathi Devendra, Dog's owner pic.twitter.com/yzGVKmimPv
मुंबई के अंटॉप हिल में सुमाती नामक एक महिला ने एक कुत्ते को गोद लिया था जो अपने मालकिन के प्रति बेहद वफादार था. बताया जा रहा है कि वेंकटेश नामक एक आदमी अपनी प्रेमिका से मिलने अंटॉप हिल के एक मंदिर में आया था और उसकी दौरान मंदिर में लड़की की भाभी आ गयी जिसके बाद वेंकटेश आगबबूला हो गया. प्रेमिका की भाभी को जान से मारने के लिए वह भागा. अपनी जान बचाने के लिए प्रेमिका की भाभी सुमाती के घर में जा पहुंची. वेंकटेश महिला पर हमला करता उससे पहले सुमाती ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना… वेंकटेश उसपर चाकू से हमला करने की कोशिश करने लगा और उसी दौरान सुनिती का पालतू कुत्ता वहां पहुंच गया और वह वेंकेटश पर झपट पड़ा. इस झड़प में वेंकटेश ने कुत्ते पर चाकू से कई वार कर दिये जिससे उसकी मौत हो गयी.