भारत और अमेरिका के संबंध परिपक्व हुए हैं : जेटली

वाशिंगटन : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों में पिछले दशकों में काफी सुधार हुआ है और दोनों देशों में सरकारें बदलने के बावजूद संबंध और ‘‘मजबूत’ और ‘‘परिवक्व’ हुए हैं.अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना की मेजबानी में आयोजित स्वागत समारोह में जेटली ने कहा कि भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 11:47 AM
an image

वाशिंगटन : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों में पिछले दशकों में काफी सुधार हुआ है और दोनों देशों में सरकारें बदलने के बावजूद संबंध और ‘‘मजबूत’ और ‘‘परिवक्व’ हुए हैं.अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना की मेजबानी में आयोजित स्वागत समारोह में जेटली ने कहा कि भारत सरकार द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों को मजबूत करने के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है.

जेटली ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के संबंध में पिछले कुछ दशकों में अहम सुधार आया है. यह पहले से कहीं मजबूत और परिपक्व हुआ है, फिर चाहे दोनों देशों में सरकार कोई भी आयी हो.’ जेटली ने कहा, ‘‘पिछले तीन साल की तुलना में इस साल में आशावाद थोड़ा ज्यादा है. जहां तक इन बैठकों की बात है, यह एक अच्छी खबर जान पड़ती है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कल अमेरिकी वाणिज्य मंत्री से मुलाकात की. कल मैं अमेरिकी वित्त मंत्री से मुलाकात करूंगा.

चीन के साथ मिलकर उत्तर कोरिया को सबक सिखायेंगे डोनाल्ड ट्रंप ?

नये प्रशासन और भारत सरकार के बीच इस स्तर का यह पहला संपर्क होगा.’ अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के साथ कल हुई मुलाकात में जेटली ने ट्रंप प्रशासन के एच-1बी वीजा प्रणाली को कड़ा बनाने के कदम पर भारत की चिंता व्यक्त की. उन्होंने भारतीय पेशेवरों द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में निभाए जाने वाली अहम भूमिका को रेखांकित किया और उम्मीद जताई कि अमेरिकी प्रशासन कोई भी फैसला लेते हुए इस पहलू पर गौर करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version