मामूली बात को लेकर मेट्रो में बुजुर्ग मुस्लिम से भिड़े लड़के कहा- सीट पाकिस्तानियों के लिए नहीं
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के वॉलेट लाइन पर मुस्लिम बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की गयी है. बुजुर्ग मुस्लिम के साथ मेट्रो में न केवल धक्का-मुक्की की गयी, बल्कि उसे पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया गया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 11:03 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान इंसानियत को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो के वॉलेट लाइन पर मुस्लिम बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की गयी है. बुजुर्ग मुस्लिम के साथ मेट्रो में न केवल धक्का-मुक्की की गयी, बल्कि उसे पाकिस्तानी कहकर संबोधित किया गया और वहां से जाने को तक को कह दिया गया.
बताया जा रहा है कि पूरी घटना मामूली विवाद से शुरू हुआ और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी. मेट्रो में भीड़ की वजह से बुजुर्ग ने सीनियर सिटिजन की सीट पर बैठे दो युवकों से उन्हें सीट देने का आग्रह किया. इस बात पर लड़कों ने उनका अपमान किया. उन्होंने बुजुर्ग से कहा कि ये मेट्रो हिंदुस्तानियों के लिए है, पाकिस्तानियों के लिए नहीं… अगर उसे सीट चाहिए तो वो पाकिस्तान चला जाए…
मामले को लेकर लड़कों की ओर से तर्क दिया गया कि वो बुजुर्ग मुस्लिम समुदाय से आते थे जो देखने में पाकिस्तानी लग रहे थे. इस वजह से लड़कों ने उन्हें पाकिस्तानी समझ लिया और उसे सीट लेने से इनकार कर दिया. इसी मेट्रो में सफर कर रहे एआइसीसीटीयू के राष्ट्रीय सचिव ने लड़कों से बुजुर्ग को सीट देने को कहा तो उन्होंने उनके साथ भी बदसलूकी की. हालांकि, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के आने पर मेट्रो के गार्ड ने दोनों लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद लड़कों को अपनी गलती का अहसास हुआ. मामला इतना बढने के बाद उन्होंने बुजुर्ग से लिखित तौर पर माफी मांगी.
'Go to Pakistan': Elderly Muslim man humiliated by youth in Delhi metro