जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक महीने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने अशांत घाटी इलाके में इंटरनेट सेवाओं को एक महीने की अवधि या अगले आदेश तक निलंबित रखने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने यहां कहा कि गृह विभाग ने एक आदेश में कहा है कि कश्मीर घाटी में सेवाएं एक महीने की अवधि या अगले आदेश तक नहीं चलेंगी.... यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:32 PM
an image

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने अशांत घाटी इलाके में इंटरनेट सेवाओं को एक महीने की अवधि या अगले आदेश तक निलंबित रखने का आदेश दिया है. अधिकारियों ने यहां कहा कि गृह विभाग ने एक आदेश में कहा है कि कश्मीर घाटी में सेवाएं एक महीने की अवधि या अगले आदेश तक नहीं चलेंगी.

यह भी पढ़ेंःभारत के लिए फुटबॉल खेलना चाहती हैं सेना पर पत्‍थर बरसाने वाली कश्‍मीरी लड़कियां

प्रदेश के गृह विभाग ने भारतीय टेलीग्राफ कानून और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत उसे मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है. अभी यह पता नहीं चला है कि यह आदेश सभी इंटरनेट सेवाओं के लिए है या केवल मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के लिए, जो पहले से ही 17 अप्रैल से निलंबित हैं. कश्मीर में सुरक्षा बलों की कथित सख्ती के खिलाफ घाटी में छात्रों के व्यापक प्रदर्शनों के बाद पिछले सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया था. अधिकारियों को लगता है कि कश्मीर में अशांति फैलाने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version