VIDEO: जिंदा पकड़े गये आतंकी का कबूलनामा, हथियार नहीं छिनने पर मुझे मार डाला जाता

undefined... श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिंदा पकड़े गये आंतकी के कबूलनामे का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने खुलासा किया है कि आखिर उसने इस कृत्य को क्यों अंजाम दिया. आपको बता दें कि अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में घुसने की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने इस आंतकी को जिंदा पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 2:06 PM
an image

undefined

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जिंदा पकड़े गये आंतकी के कबूलनामे का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने खुलासा किया है कि आखिर उसने इस कृत्य को क्यों अंजाम दिया. आपको बता दें कि अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में घुसने की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने इस आंतकी को जिंदा पकड़ा था जबकि आतंकी का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा था. यह मामला शुक्रवार का है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि जिंदा पकड़ा गया आतंकी कह रहा है कि उसे जवानों के हथियार छीनने को कहा गया था और ऑर्डर न मानने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गयी थी.

कैसे हुई घटना

बैंक में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने घटना के संबंध में जानकारी दी कि जब वह जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्सटेबल के साथ बैंक के बाहर ड्यूटी कर रहा था तो आतंकी बैंक पहुंचे और उन्होंने पूछा- क्या बैंक बंद है? सुरक्षाकर्मी ने बताया कि जब तक हम आतंकी के प्रश्‍न का उत्तर देते बैंक खुल गया था, इसके बाद एक आतंकी ने पिस्टल निकाली और हमला कर दिया लेकिन उसका निशाना चूक गया. उसने बताया कि निशाना चूकते ही मैंने अलर्ट होते हुए आतंकी को जोरदार धक्का दिया जिससे वह गिर गया. इसी दौरान दूसरा आतंकी पकड़ा गया जबकि पहला आतंकी हवा में फायर करके फरार हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version