Home National VIDEO: …तो सांसद मनोज तिवारी के घर पर हमले के पीछे यह है कारण

VIDEO: …तो सांसद मनोज तिवारी के घर पर हमले के पीछे यह है कारण

0
VIDEO: …तो सांसद मनोज तिवारी के घर पर हमले के पीछे यह है कारण

undefined

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने दिल्ली भाजपा प्रमुख और सांसद मनोज तिवारी के घर में घुसने और उनके स्टाफ के दो सदस्यों की पिटाई करने के आरोप में आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि घर में घुसकर लोगों से मारपीट करना गंभीर अपराध है, हमने पुलिस को सारे सबूत दे दिये हैं, पुलिस जांच कर रही है.

मनोज तिवारी ने घर पर हमले को बताया साजिश बताया और कहा कि हमलावर ट्रक से आए थे और उनके बेडरूम तक घुस गए. उन्होंने कहा कि घर में सात से आठ लोग घुसे थे, रोडरेज की घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि पुलिस ने मामले को रोडरेज की घटना करार दिया है.

VIDEO: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला, दो घायल, सामने आया वीडियो

तो हमले के पीछे यह है कारण

बताया जा रहा है कि आपस में भाई दो व्यक्ति अपनी कार में जा रहे थे तभी लुटियन दिल्ली में कल देर रात करीब डेढ बजे सांसद के घर के बाहर तिवारी के एक स्टाफ द्वारा चलाई जा रही एक गाडी से उनकी कार टकरा गयी. तिवारी के सहयोगी ने कहा कि भाइयों ने अपने दोस्तों को फोन करके वहां बुला लिया. वह टैम्पो में हथियार और छडियां लेकर पहुंचे और सांसद के स्टाफ की पिटाई कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे लोगों के प्रवेश के लिए बने द्वार से उनके घर में घुसे और परिसर में तोडफोड करने की कोशिश की.

एमसीडी चुनाव के नतीजों ने बिछा दी 2018 की बिसात, अब विरोधियों को परास्त कर भाजपा करेगी मिशन-2019 की किलाबंदी

मनोज तिवारी का ट्वीट

घटना के बाद, तिवारी ने ट्वीट किया, कि 159 नॉर्थ एवेन्यू स्थित मेरे घर में 8-9 लोगों ने तोडफोड की. तिवारी के सहयोगियों ने दावा किया कि तिवारी से मिलने की मांग करते हुए उन लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे. यह मालूम पडा है कि जब यह घटना हुई तब भाजपा सांसद घर पर नहीं थे. तिवारी ने कहा, कि यह एक साजिश लगती है और पुलिस इसमें मिली हुई है. किसी को नहीं छोडा जाना चाहिए.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version