मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमा योजनाओं पर ब्याज दरें 0.50 प्रतिशत तक घटा दी है. यह कटौती मध्यम से दीर्घावधि की एक करोड़ रुपये से कम की जमाओं पर लागू होगी. बैंक के अनुसार, अब दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की गयी है. अब तक इन परब्याजदर 6.75 प्रतिशत थी. इसी अवधि की वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर अब 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो अब तक 7.25 प्रतिशत था.
संबंधित खबर
और खबरें