नयी दिल्ली : सऊदी अरब में नौकरी करने गये एक भारतीय नागरिक ने इंडिया वापसी के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुहार लगायी है. वसीम अकरम नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी एक वीडियो मैसेज पोस्ट की है जिसमें वो सऊदी अरब में फंसे होने की बात बोल रहे हैं. वीडियो में अकरम लोगों से गुहार लगा रहे हैं कि किसी प्रकार कोई उनकी बातों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुंचाए. उसे वहां परेशान किया जा रहा है, इंडिया वापसी के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. जिसके पास काम करता है वो भी उसकी मदद करने की बजाए उससे पैसे मांग रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें