कौन है कपिल मिश्रा का हमलावर? ‘आप’ ने कहा, भाजपाई, पुलिस ने बताया, ‘आप’ का
अनशन के इतर आज भी कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सत्याग्रह का चौथा दिन – विदेशी यात्राओं के सवाल से ध्यान भटकाने के लिए आज क्या नया तमाशा किया जाएगा???
केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा, पढें ट्विटर पर क्या सलाह दे रहे हैं लोग
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चोर की जिद्द है कि चोरी के सारे सबूत उसीके हवाले कर दिए जाएं. फिर वो खुद ही जज और वकील और गवाह बनकर खुद को बेगुनाह साबित करे. संजीव झा जी का स्वागत है… वो भी उसी तरह की अंधभक्ति में डूबे है जिसमे मैं डूबा था.. मेरे भाई है.. सबको सन्मति दे भगवान…. पुलिस से प्रार्थना कि संजीव झा जी को पूरी सुरक्षा दी जाए, जो लोग मुझ पर हमला करवा सकते है वो मुझे गलत साबित करने के लिए कुछ भी कर सकते है…
कपिल मिश्रा का बड़ा आरोप, सत्येंद्र जैन ने मेरे सामने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये दिये
आपको बता दें कि अपने घर के बाहर अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. कपिल के खिलाफ बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा आज (शनिवार) से अपने अनशन की शुरुआत करेंगे.
कपिल मिश्रा की मां का खत केजरीवाल के नाम, आप भी पढें भावुक पत्र
एक ट्वीट में कपिल मिश्रा ने महाभारत के युद्ध की तस्वीर शेयर की है.