Home National केंद्र की ‘नाकामी” उजागर करने के लिए अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

केंद्र की ‘नाकामी” उजागर करने के लिए अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

0
केंद्र की ‘नाकामी” उजागर करने के लिए अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार की ‘नाकामी’ उजागर करने के लिए अगले 24 महीने में समान सोचवाली ताकतों के साथ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी. एआईसीसी संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी देश के कोने-कोने में लोगों के सामने सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करेगी.

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कांग्रेस युवा ब्रिगेड ने आज पाकिस्तान के साथ निबटने के मुद्दे और कश्मीर नीति, आंतरिक सुरक्षा, महिला सुरक्षा और दुष्कर्म के बढ़ते मामले, दलितों पर अत्याचार, पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के अलावा रोजगार सृजन के मुद्दे पर उसकी नाकामियां रेखांकित की. कालाधन लाने, जीएसटी, आधार, यूपीए के कार्यक्रमों के नाम बदलने, डिजिटल और स्किल इंडिया और कृषि कर्ज की समस्या से नहीं निबटने के लिए संवाददाता सम्मेलन के दौरान पावर प्वाइंट प्रस्तुति भी दी गयी.

सूरजेवाला ने कहा, ‘‘भाजपा के झूठ को उजागर करने के लिए कांग्रेस पार्टी समान सोच और इस सरकार से तंग ताकतों को लाकर अगले 24 घंटे में देश भर में सघन जन अभियान शुरू करेगी.’

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version