क्या कपिल मिश्रा के हंगामे से केजरीवाल को हो रहा है फायदा ?
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक कई आरोप लगा रहे हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इससे पहले तो उन्होंने प्रेस कांन्फ्रेंस में हवाला कारोबारियों से चंदे लेने का गंभीर आरोप […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 11:33 AM
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री पद से हटाये गये आप विधायक कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक कई आरोप लगा रहे हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इससे पहले तो उन्होंने प्रेस कांन्फ्रेंस में हवाला कारोबारियों से चंदे लेने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल का कॉलर उनके हाथ में है और वो उन्हें कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ जेल ले जाएंगे.
कल कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने हवाला कारोबारियों से अपने संबंधों के कारण नोटबंदी का विरोध किया था. मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली के वकील रोहित टंडन की कंपनी के मार्फत पैसा दिया गया.