कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर 400 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप, आशुतोष और संजय सिंह को भी लिया लपेटे में
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले गये कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक बार फिर से भ्रष्टाचार का एक और गंभीर आरोप लगाया है. ताजा प्रेस वार्ता में कपिल मिश्रा ने आप प्रवक्ता आशुतोष और संजय सिंह के रूस दौरे को लेकर घोटाले […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 12:32 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले गये कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक बार फिर से भ्रष्टाचार का एक और गंभीर आरोप लगाया है. ताजा प्रेस वार्ता में कपिल मिश्रा ने आप प्रवक्ता आशुतोष और संजय सिंह के रूस दौरे को लेकर घोटाले का उजागर किया है.
मिश्रा ने आरोप लगाया कि हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट में 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने शीतल प्रसाद सिंह नाम के शख्स का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल को शीतल प्रसाद के बारे में पता है जिन्होंने आशुतोष, संजय की विदेश यात्राओं की फंडिंग की, शीतल सिंह हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बिजनेस से जुड़े हैं.