नयी दिल्ली : उद्योगपति नवीन जिंदल और अन्य को एक विशेष अदालत ने मध्य प्रदेश में एक कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में आरोपित के रूप में समन किया है. अदालत ने सीबीआई के आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों को चार सितंबर को पेश होने को कहा है. इस मामले में जिंदल के अलावा जिनको आरोपित के रूप में समन किया गया है, उनमें जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल), उसके पूर्व निदेशक सुशील मारु, पूर्व उपप्रबंध निदेशक आनंद गोयल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रांत गुजराल शामिल हैं. इन लोगों को मध्य प्रदेश में उर्तन उत्तरी कोयला ब्लॉक आवंटन में आपराधिक साजिश और कथित धोखाधड़ी के मामले में अदालत में पेश होने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें