ओवैसी ने कहा कि कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही. घाटी में सेना की तलाशी अभियान का नकारात्मक असर हो रहा है. पीडीपी और भाजपा की सरकार राज्य में प्रशासनिक स्थिति सुधारने में विफल रही है. ओवैसी ने सरकार से पूछा कि सेना के 15 बेस कैंप पर आतंकी हमले हुए हैं, इसका कौन जिम्मेदार है? दक्षिण कश्मीर में स्थितियां खराब हैं. लड़कियां पत्थरबाजी कर रही हैं.
भाकपा के वरिष्ठ नेता डी राजा ने कहा कि सेना प्रमुख ने जो किया वह सेना का मसला है. इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. इधर, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि मेजर गोगोई को सम्मानित करने का भारतीय सेना का फैसला मानवाधिकार का अपमान दर्शाता है. बता दें कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने गोगोई को आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमन्डेशन से नवाजा है.
पथराव करनेवाला नहीं छोटा आम आदमी हूं
शॉल पर कढ़ाई करनेवाले कारीगर फारूक अहमद डार ने मंगलवार को कहा कि वह पथराव करनेवाला नहीं, बल्कि एक छोटा आदमी है. वह केवल वोट देने के लिए घर से बाहर गया था. सेना ने पिछले महीने डार को जीप की बोनट से बांध कर शहर भर में घुमाया था. डार को जीप से बांधनेवाले मेजर लीतुल गोगोई ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस पर सुरक्षा बलों पर पथराव करनेवाले लोगों के समूह में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसे उसने खारिज कर दिया. डार ने कहा कि अगर ऐसा होता तो वे मुझे पुलिस को सौंप देते. उसने कहा कि संबंधित मेजर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किये जाने के बारे में जान कर ताज्जुब हो रहा है.
जांच पूरी होने से पहले सरकार को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था. इससे कश्मीर में हालात बिगड़ेंगे.
शरद यादव
घाटी में सेना की तलाशी अभियान का नकारात्मक असर हो रहा है. लड़कियां भी पत्थरबाजी कर रही हैं.
असदुद्दीन ओवैसी