कोलकाता: मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) की आेर से राज्यसभा सदस्य सीताराम येचुरी को यदि बंगाल से टिकट दे दिया गया, तो पार्टी की परंपरा के विपरीत उन्हें राज्यसभा के लिए लगातार तीसरी बार टिकट देकर राज्यसभा पहुंचाया जायेगा. माकपा की बंगाल इकाई ने पार्टी की परंपरा के उलट पार्टी की केंद्रीय समिति को पत्र लिखकर पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के लिए राज्यसभा सदस्य के तौर पर तीसरे कार्यकाल की मांग करने का निर्णय किया है. येचुरी दो बार से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका वर्तमान कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा. माकपा की परंपरा के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को दो कार्यकाल से अधिक संसद के ऊपरी सदन में नहीं भेजा जा सकता.
संबंधित खबर
और खबरें