Video: समुद्र और उसके तट पर कुछ भी हो सकता है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ऑक्टोपस जमीन पर रेंग रहा है. अचानक देखते ही देखते ऑक्टोपस एक पास के छेद में चला जाता है और अपने आप को छिपा लेता है. यह वीडियो टुडे इन हिस्ट्री एक्स अकाउंट से शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, “समुद्र आकर्षक और रहस्यमय है लेकिन डरावना भी है. ये तस्वीरें आपको अवाक कर देंगी. समुद्र तट पर एक छेद में प्रवेश करने वाला बड़ा ऑक्टोपस.”
संबंधित खबर
और खबरें