Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 फरवरी का मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. बीते 24 घंटों में दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल में हल्की बारिश दर्ज की गई.
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर सक्रिय है. इसके साथ ही, उत्तर राजस्थान और हरियाणा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ये दोनों मौसमी सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं. इसके कारण अगले 2 से 3 दिनों में पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का संभावना है.
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है. इसके कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है. इसके एक्टिव होने पर 10 और 11 फरवरी को दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
दिल्ली एनसीआर में जनवरी 2025 में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी महीने में कुल 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औसत सामान्य बारिश 21 मिमी होती है. अनुमान है कि आगामी समय में 5 मिमी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में इस बारिश से तापमान में बदलाव होगा. अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान गिरेगा.
दिल्ली में बारिश और हवा के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान फिर से एक अंकों में आ सकता है. फिलहाल दिल्ली का तापमान दहाई अंकों में चल रह था. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि मैदानी इलाकों में 5 से 7 फरवरी के बीच बीच घना कोहरे का दौर फिर से देखने को मिल सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग के पास और अन्य ऊंचे इलाकों में मंगलवार को हिमपात हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान पर छाया है, जिसके अगले दो दिनों के दौरान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.
इसके कारण, कई स्थानों पर हल्के हिमपात की संभावना है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ ही कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बादल गरजने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी