‘आक्रमण’ की तैयारी? पहलगाम हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने राफेल के साथ शुरू किया अभ्यास
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत पूरी तरह से एक्शन में आ गया है. पाकिस्तान को उसकी औकात बताने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. सिंधु जल संधि समाप्त करने के बाद भारत ने अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. तनाव के माहौल के बीच भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास भी शुरू कर दिया है.
By ArbindKumar Mishra | April 24, 2025 8:41 PM
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है. गम और गुस्से के बीच भारतीय वायु सेना ने युद्धाभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है. अभ्यास का नाम ‘आक्रमण’ दिया गया है. भारतीय वायु सेना राफेल लड़ाकू विमान के नेतृत्व में मध्य क्षेत्र में एक बड़े क्षेत्र में आक्रमण (हमला) अभ्यास कर रही है.
Indian Air Force Rafales, Su-30s carrying out major Exercise "Aakraman"
भारतीय वायु सेना के पायलट जमीनी और पहाड़ी क्षेत्रों में हमले का अभ्यास कर रहे हैं. रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया, “अत्याधुनिक तकनीक वाले लड़ाकू विमान जमीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास से जुड़े जटिल मिशनों को अंजाम दे रहे हैं.” भारतीय वायु सेना मेटियोर एयर टू एयर मिसाइलों और रैम्पेज और रॉक्स जैसी लंबी दूरी की उच्च गति वाली कम ड्रैग मिसाइलों को शामिल करके दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अपने विरोधियों पर बढ़त बनाए हुए है. भारतीय वायु सेना राफेल विमान के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है जो पश्चिम बंगाल के अंबाला और हाशिमारा में स्थित हैं. यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस अभ्यास पर वायु सेना मुख्यालय की कड़ी निगरानी है। भारतीय वायु सेना के टॉप गन पायलट उच्च योग्य प्रशिक्षकों की कड़ी निगरानी में अभ्यास में भाग ले रहे हैं.
2019 में भारत ने किया था एयर स्ट्राइक
पुलवामा हमले के बाद फरवरी 2019 में भारत ने एयर स्ट्राइक किया था. भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारतीय वायु सेना ने 2019 में मिराज 2000 लड़ाकू जेट का इस्तेमाल किया था.