भाजपा तय समय पर करवाये नगर निगम चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तय समय पर नगर निगम के चुनाव करवा दिये, तो उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) राजनीति छोड़ देगी. अरविंद केजरीवाल ने ये बातें दिल्ली विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहीं.
छोटी पार्टी से डर गयी भाजपा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कहती है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. लेकिन वह एक छोटी-सी पार्टी और छोटे से चुनाव से डर गयी है. मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि अगर उसमें हिम्मत है, तो वह समय पर एमसीडी के चुनाव करवाये. बाद में केजरीवाल ने ट्विटर पर भाजपा पर हमला बोला. कहा कि चुनाव को टालना ‘शहीदों का अपमान’ है. उन्होंने कहा, मैं BJP को चुनौती देता हूं. MCD के चुनाव समय पर कराओ और जीतकर दिखाओ. अगर हम हार गये, तो राजनीति छोड़ देंगे.
Also Read: अमृतसर में अरविंद केजरीवाल- वर्षों बाद पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री मिला, 122 लोगों की सुरक्षा घटायी गयी
चुनावों को टाला जाना शहीदों का अपमान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की ओर से दिल्ली नगर निगम चुनावों को टाला जाना उन शहीदों का अपमान है, जिन्होंने देश में लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए अपनी शहादत दी थी. अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए अपनी शहादत दी थी. आज ये लोग दिल्ली नगर निगम के चुनावों को हार के डर से टाल रहे हैं. कल वे लोग राज्यों के चुनावों को टाल देंगे. फिर देश में चुनाव नहीं होने देंगे.
Posted By: Mithilesh Jha