AAP Candidates List: 20 सिटिंग MLA का कटा टिकट, बाहरियों को मौका, बेटे, पत्नी को भी मैदान में उतारा
AAP Candidates List: आगामी दिल्ली विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. रविवार को चौथी और आखिरी सूची जारी की गई.
By ArbindKumar Mishra | December 15, 2024 4:50 PM
AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी सूची जारी की. जिसमें 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से, मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नगर से, नांगलोई जट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे.
आप ने 20 सिटिंग विधायकों का काटा टिकट, बेटे और पत्नी को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जो सूची जारी किया है, उसमें 20 सिटिंग विधायकों के नाम गायब हैं. जबकि कुछ विधायक ऐसे हैं, जिनके बेटे और पत्नी को टिकट दिया गया है. कृष्णा नगर सीट में विधायक एसके बग्गा की जगह पर उनके बेटे विकास बग्गा को पार्टी ने टिकट दिया. चांदनी चौक सीट से प्रह्लाद साहनी की जगह उनके बेटे पुरुनदीप साहन को आप ने उम्मीदवार बनाया. उत्तम नगर सीट से विधायक नरेश बालियान का टिकट कट गया है, उनकी जगह पर AAP ने उनकी पत्नी पोश बालियान को टिकट दिया है.
आम आदमी पार्टी ने अन्य पार्टियों से आए नेताओं को भी टिकट दिया है. आप की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी, जिसमें 6 उम्मीदवार दूसरी पार्टियों से आए हैं.