Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हो गये हैं. आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल 50 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद आज अंतरिम जमानत पर रिहा हुए हैं. इधर सीएम केजरीवाल की रिहाई की खुशी में आम कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मनाईं. मिठाईयां बांटकर और पटाखे जलाकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं फिलहाल सीएम केजरीवाल अपने आवास पहुंच गये हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal received a warm welcome from his family members after he reached his residence.
— ANI (@ANI) May 10, 2024
He was released from Tihar Jail after the Supreme Court granted him bail till June 1. pic.twitter.com/5Mcdfdi2fa
तिहाड़ से निकलकर गरजे सीएम केजरीवाल
इधर, तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में केजरीवाल ने बताया कि तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि वो कल यानी शनिवार सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal addresses party workers after being released from Tihar jail.
— ANI (@ANI) May 10, 2024
CM Kejriwal says, "Tomorrow at 11 am we will go to the Hanuman Temple at Connaught Place and at 1 pm, we will address a press conference at the party office."
The Supreme Court… pic.twitter.com/76ij5KZ4iw
वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जाहिर की है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज संविधान, लोकतंत्र की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि इस फैसले का चुनाव पर असर होगा. आज उम्मीद की नई किरण जगी है. आप ने कहा कि केजरीवाल की रिहाई से पूरा देश खुश है. संविधान बचाने की जंग जारी रहेगी.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal released from Delhi's Tihar Jail after being granted interim bail in Delhi excise policy case
— ANI (@ANI) May 10, 2024
The Supreme Court granted him interim bail till June 1. pic.twitter.com/Qw80ugnehO
आज उम्मीद की नई किरण जगी है- AAP
सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी लोगों को आशा की किरण दी है जो संविधान में विश्वास करते हैं. हमारी पार्टी, दिल्ली के लोग धन्यवाद देते हैं. वहीं केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर की है.
AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
वहीं, केजरीवाल को अंतरिम बेल मिलने से कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने नाच गाने के साथ जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए जैसे नारे लगाए. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा. आम चुनाव का आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा.
ईडी पर आम ने लगााय आरोप
इधर आम आदमी पार्टी ईडी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की याचिका का विरोध करने के लिए ‘विरोधाभासी बातें’ कहने का आरोप लगाया. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी विरोधाभासी बातें कहती है. भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में कोयला घोटाला मामले में दिलीप रे की तीन साल की सजा पर रोक लगाते हुए कहा कि अगर वह चुनाव नहीं लड़ पाए तो इससे नुकसान होगा. अब दिलीप रे भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. आप नेता ने कहा कि केजरीवाल को न तो दोषी ठहराया गया है और न ही उनका मुकदमा शुरू हुआ है, लेकिन ईडी कह रहे हैं कि एक नेता के लिए अलग मानक नहीं होने चाहिए. भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी