AAP: महिला समृद्धि योजना लागू नहीं करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकार बनते ही दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने का वादा किया था. शनिवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वादाखिलाफी के खिलाफ दिल्ली के सभी विधानसभा में प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा किया है.

By Vinay Tiwari | March 22, 2025 3:07 PM
an image

AAP: दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के लिए भाजपा की महिला सम्मान योजना को लेकर राजनीति थम नहीं रही है. दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना की मंजूरी दी जा चुकी है और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाएं ही इस योजना की हकदार होगी. लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा किया है. भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि सरकार बनते ही दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने का वादा किया था. इस मामले को लेकर पूर्व में भी आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर चुकी है. 
शनिवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वादाखिलाफी के खिलाफ दिल्ली के सभी विधानसभा में प्रदर्शन किया. 

नेता प्रतिपक्ष आतिशी गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. इस दौरान दिल्ली प्रदेश के नवनियुक्त संयोजक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने चुनाव के दौरान हर महिला को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो पाया है. ऐसा लगता है कि यह भाजपा का जुमला था. भाजपा के इस वादाखिलाफी के खिलाफ दिल्ली की महिलाएं सड़कों पर उतरी है. 


चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा नहीं कर रही है भाजपा


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए. गरीबों को होली में मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया, लेकिन दिल्ली के किसी गरीब को होली में मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिला. भाजपा ने संकल्प में भी कई लोकलुभावन वादे किए, लेकिन अब उन वादों पर चर्चा करने के लिए भी तैयार नहीं है. महिला सम्मान निधि का मामला पार्टी विधानसभा के सत्र में उठाएगी और आने वाले समय में सड़कों पर प्रदर्शन किया जायेगा. 


गौरतलब है कि चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से भी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया गया था. जबकि भाजपा और कांग्रेस की ओर से 2500 रुपये देने का वादा किया गया. लेकिन चुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है इसी के तहत आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपए महीने भत्ता मिलेगा और इसके लिए 5100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. बजट सत्र में इस योजना की रूपरेखा सामने आने की उम्मीद है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version