AAP: भाजपा का डर दिखा लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश में केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने पर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को हर कीमत पर लागू किया जायेगा. दोनों योजनाओं के पंजीकरण में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लाखों लोग पंजीकरण करा चुका है. इससे भाजपा को हार का डर सताने लगा. ऐसे में भाजपा किसी तरह इन योजनाओं को बंद करने की कोशिश में जुट गयी है.

By Vinay Tiwari | December 28, 2024 3:55 PM
feature

AAP: दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना और बुर्जुगों के लिए संजीवनी योजना विवाद में घिरती जा रही है. कांग्रेस और भाजपा ने इस योजना के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा पंजीकरण के दौरान लिए जा रहे डेटा पर सवाल उठाया था. शनिवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. एलजी सचिवालय ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस मामले की जांच डिविजनल कमिश्नर से कराने का आदेश दिया कि सरकार से बाहर के लोग आम लोगों का निजी डेटा क्यों ले रहे है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को कानून के मुताबिक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है जो लोगों निजी डेटा ले रहे हैं. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया है.

दीक्षित ने उपराज्यपाल के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सही तरीके से जांच होने पर केजरीवाल एक बार फिर जेल जायेंगे. साथ ही उपराज्यपाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के आवास के पास पंजाब के खुफिया अधिकारियों की कथित मौजूदगी और पंजाब से आ रही नकदी की जांच का भी आदेश दिया. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शिकायत की थी कि उनके आवास के बाहर पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी को चुनाव में मदद पहुंचाने के लिए व्यापक पैमाने पर पंजाब से पैसा लाया जा रहा है. 


हार के डर से बौखलाई भाजपा

उपराज्यपाल के आदेश को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भड़क गए. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी की सरकार बनने पर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को हर कीमत पर लागू किया जायेगा. दोनों योजनाओं के पंजीकरण में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लाखों लोग पंजीकरण करा चुके हैं. इससे भाजपा को हार का डर सताने लगा. ऐसे में भाजपा किसी तरह इन योजनाओं को बंद कराने की कोशिश में जुट गयी. इस मामले में उपराज्यपाल से जांच कराने का आदेश दिया गया. वे किस मामले की जांच करना चाहते है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने योजना को रोकने की कोशिश कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.

भाजपा ने दिल्ली के लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है अगर वे सत्ता में आयेंगे तो मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं को यात्रा, अस्पतालों के इलाज और स्कूलों में अच्छी शिक्षा को बंद कर देंगे. दिल्ली के लोगों को भाजपा को वोट देने से बचना चाहिए. अगर गलती से भाजपा जीत गयी तो आम लोगों के लिए दिल्ली रहने लायक नहीं रहेगी. केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए जेल जाने को तैयार है. भाजपा के नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई जांच नहीं करायी जा रही है. केजरीवाल चुनाव जीतने पर दोनों योजनाओं को लागू करके दिखाएगा. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version