Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है, बावजूद इसके बीजेपी सरकार उन्हें जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. आतिशी ने कहा कि गिफ्तारी के बाद से उनका वजन साढ़े चार किलो घट गया है. उनके वजन में लगातार गिरावट आ रही है.
15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं अरविंद केजरीवाल
आतिशी ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया कि उन्हें जेल में रखकर उनकी सेहत को खतरे में डाला जा रहा है. वे डायबिटीज के मरीज हैं, बावजूद इसके वे देश हित में 24 घंटे काम कर रहे थे. ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एक अप्रैल को उनकी पेशी कोर्ट में हुई और उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है.
दिल्ली के CM @ArvindKejriwal Severe Diabetes Patient हैं। Diabetes ऐसी बीमारी है, जो जब Severe होती है, तो उसके साथ और बहुत सारी Complications होती हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024
Diabetes का असर इंसान के Heart, Kidney, आंखों और पूरे Nervous System पर पड़ता है।
Severe Diabetes का बड़ा खतरा है Sugar Level… pic.twitter.com/SZODXkpcNV
Also Read : AAP Press Conference: ‘आप’ के और चार नेता होंगे गिरफ्तार, मैं भी जाऊंगी जेल, बोलीं आतिशी
गंभीर डायबिटीज के हैं मरीज
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है, जिसकी वजह से उन्हें दिन में कई बार डायबिटीज की जांच करनी होती है और उसी के हिसाब से उन्हें दवाइयां भी लेनी होती है. जेल में अरविंद केजरीवाल को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. यह बात सबको पता है कि डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है जिसका प्रभाव किसी मरीज के किडनी, हृदय, आंख और नर्वस सिस्टम पर भी पड़ता है.
आतिशी लगातार सरकार पर कर रही हैं हमला
आप देता आतिशी ने लगातार बीजेपी और उनकी सरकार को निशाने पर रखा है. पिछले दिनों उन्होंने यह आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के कुछ और नेताओं की गिरफ्तारी संभव है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि उन्हें यह धमकी दी जा रही है कि वे बीजेपी में शामिल हो जाएं, अन्यथा एक महीने के अंदर उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई संभव है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी