Arvind Kejriwal: तिहाड़ में सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले मंत्री सौरभ भारद्वाज, आधे घंटे तक हुई बात
Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मुलाकात की. आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.
By ArbindKumar Mishra | April 24, 2024 2:34 PM
Arvind Kejriwal से मुलाकात के बाद AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला और उनसे आधे घंटे तक बात की. उन्होंने बताया, सीएम और उनके बीच में एक ग्रिल और एक दर्पण था. हमने फोन के जरिए बातचीत की. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को चिंता नहीं करनी चाहिए. दिल्लीवासियों के आशीर्वाद से वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
#WATCH | Delhi: AAP leader and Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "I met CM Arvind Kejriwal and talked to him for half an hour. There was a grill and a mirror in between, and on the other side CM was sitting; We communicated through a phone. He said that Delhiites should not… pic.twitter.com/J6AuUrfIzz
भगवंत मान और संदीप पाठक भी मिल चुके हैं अरविंद केजरीवाल से
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने 15 अप्रैल को तिहाड़ जेल में केजरीवाल से मुलाकात की थी. पाठक ने मुलाकात के बाद बताया था कि केजरीवाल हर सप्ताह दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
तिहाड़ जेल से लोगों के लिए कई संदेश दे चुके हैं सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तार होने के बाद अपने मंत्रियों को पानी की आपूर्ति और सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए संदेश भेजा था. उन्होंने पार्टी विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने और वहां के लोगों की मदद करने को भी कहा था.
ईडी ने 21 मार्च को किया था अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था. हालांकि केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे. फिलहाल केजरीवाल 7 मई तक तिहाड़ जेल में रहेंगे. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है.