AAP: पुराने वाहनों के नाम पर लोगों को परेशान कर रही दिल्ली सरकार

विपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 6 महीने के भाजपा शासनकाल में जनहित की बजाय लोगों को परेशान करने वाले फैसले लिए गए. वाहनों को बंद करने का फैसले से दिल्ली के लोग काफी परेशान है. भाजपा को समझना चाहिए कि मध्य वर्ग के लिए गाड़ी खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता है. ऐसे में बिना गाड़ी की स्थिति को देखे मनमाने तरीके से रोक लगाने का फैसला समझ से परे है. जनहित में सरकार को तत्काल इस बाबत कानून बनाने की जरूरत है.

By Vinay Tiwari | July 8, 2025 6:29 PM
an image

AAP: दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा ने लोगों से कई तरह के वादे किए थे. दिल्ली के लोगों ने भाजपा के वादों पर भरोसा करते हुए सत्ता सौंप दी. लेकिन भाजपा सरकार के 6 महीने के कार्यकाल में ही आम लोगों को परेशानी होने लगी. भाजपा सरकार बनने के बाद मध्य वर्ग पूरी तरह परेशान है. निजी स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी हो या फिर बिजली कटौती दिल्ली के लोग परेशान है. लोगों की परेशानी को दूर करने की बजाय भाजपा सरकार इसे और बढ़ाने का काम कर रही है. सरकार ने प्रदूषण रोकने के नाम पर 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाने का फैसला लिया. लेकिन जनता के दबाव में फैसले पर रोक लगा दिया गया.

विपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 6 महीने के भाजपा शासनकाल में जनहित की बजाय लोगों को परेशान करने वाले फैसले लिए गए. वाहनों को बंद करने का फैसले से दिल्ली के लोग काफी परेशान है. भाजपा को समझना चाहिए कि मध्य वर्ग के लिए गाड़ी खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता है. ऐसे में बिना गाड़ी की स्थिति को देखे मनमाने तरीके से रोक लगाने का फैसला समझ से परे है. 

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 6 महीने में दिल्ली के मिडिल क्लास को परेशान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. दिल्ली के लोग कभी बिजली कटौती, कभी फीस में बढ़ोत्तरी तो कभी कुछ, हर चीज से परेशान हैं. आतिशी ने कहा कि भाजपा ने स्क्रैप डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया. 


पुरानी गाड़ियों को लेकर सरकार बनाए कानून


गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का व्यापक स्तर पर हुए विरोध को देखते हुए सरकार ने फैसले को रद्द करने के लिए कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को पत्र लिखा. भाजपा सरकार ने कहा कि अगर आयोग फैसले को नहीं बदलता है तो इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार की याचिका खारिज कर दे तो सरकार क्या करेगी. आतिशी ने कहा कि आम लोगों के हित को देखते हुए दिल्ली सरकार को पुरानी गाड़ियों के बाबत कानून बनाए. इसके लिए विशेष सत्र बुलाना पड़े तो सरकार को तत्काल यह काम करना चाहिए. आम आदमी पार्टी की मांग है कि आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार सबसे पहले अध्यादेश पारित करे.

इस मामले में कानून पारित कराने में आम आदमी पार्टी सरकार को पूरा सहयोग देगी. दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है. नगर निगम, कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट दिल्ली और केंद्र सरकार पर भाजपा का नियंत्रण है. दिल्ली के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार तत्काल अध्यादेश लेकर आ गयी. ऐसे में आम लोगों के हित को देखते हुए पुरानी गाड़ियों को लेकर अध्यादेश लाकर कानून बना दें. अगर भाजपा ऐसा नहीं करती है तो माना जाएगा कि सबकी सहमति से गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार पेंशन के दायरे से विधवाओं को बाहर करने का काम कर रही है. जानबूझकर भाजपा विधवा महिलाओं की पेंशन बंद करना चाहती है. इन फैसलों से जाहिर है कि भाजपा गरीब विरोधी पार्टी है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version