AAP: दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर सियासत हुई तेज
विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर पानी की समस्या पर चर्चा करने की मांग की है. पत्र में आतिशी ने लिखा है कि दिल्ली में पानी की कमी एक गंभीर विषय है और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार होंगी. पत्र में आतिशी ने कहा है कि मई महीने में ही दिल्ली के कई इलाकों को गंभीर पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जबकि आने वाले समय में गर्मी और अधिक बढ़ने की बात कही गयी है.
By Vinay Tiwari | May 24, 2025 5:54 PM
AAP: दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई इलाकों में पानी की समस्या पैदा हो गयी है. हर साल गर्मी के मौसम में पानी की समस्या बनी रहती है. इस बार भी पानी की समस्या सामने आ रही है और इस बाबत विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर पानी की समस्या पर चर्चा करने की मांग की है. पत्र में आतिशी ने लिखा है कि दिल्ली में पानी की कमी एक गंभीर विषय है और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार होंगी. पत्र में आतिशी ने कहा है कि मई महीने में ही दिल्ली के कई इलाकों को गंभीर पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जबकि आने वाले समय में गर्मी और अधिक बढ़ने की बात कही गयी है.
दिल्ली के लोग पानी की कमी के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में महिलाएं पानी के लिए टैंकर के सामने इंतजार कर रही है. यही नहीं बच्चे पानी के लिए ड्रम और बाल्टी लेकर घंटो लाइन में खड़े हो रहे हैं. यह दिल्ली की नियति बनती जा रही है. आम लोगों को पानी के लिए हर महीने हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पानी की समस्या को दूर करने में नाकाम रही है.
आम लोगों की समस्या दूर करने में नाकाम रही है भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग पानी की कमी के कारण परेशान हैं. आम आदमी की ओर से पानी की कमी को लेकर लगातार शिकायत की खबरें आ रही है. लेकिन दिल्ली सरकार तमाम शिकायतों के बावजूद पानी की कमी को लेकर चुप्पी बनाए हुई हैं. दुख की बात है कि दिल्ली में हर स्तर पर भाजपा की सरकार होने के बावजूद आम लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र, राज्य, नगर निगम में भाजपा का शासन है. उपराज्यपाल भी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के लोग पानी के मामले में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की कोशिश दिल्ली में जल संकट को लेकर सियासी लाभ हासिल करने की है. पिछले 10 साल तक आम आदमी पार्टी की सरकार रहने के बावजूद दिल्ली में पानी की समस्या बनी रही. ऐसे में दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी की कोशिश भाजपा को नुकसान पहुंचाने की है.