Ramlila : कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले कलाकार को आया हार्ट अटैक, मौत

Delhi News : कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले कलाकार ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | October 14, 2024 1:48 PM
an image

Ramlila : राष्ट्रीय राजधानी के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला का मंचन किया जा रहा था. इस दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण का किरदार निभाते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई. बताया जा रहा है कि पश्चिम विहार के निवासी विक्रम तनेजा मालवीय नगर में सावित्री नगर रामलीला में कुंभकर्ण की भूमिका निभा रहे थे, ठीक उसी वक्त उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Read Also : Bahraich Violence : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल, अस्पताल और दुकानों में लगाई गई आग, 1 की मौत

मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अंदेशा है कि तनेजा की मौत दिल का दौरा यानी हार्ट अटैक पड़ने से हुई. उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version