Adani News : अदाणी के पास कुल 8 हवाई अड्डे हो गए, सदन में सौगत राय ने उठाया मामला तो मंत्री ने दिया करारा जवाब

Adani News : संसद में सौगत राय ने अदाणी ग्रुप को एयरपोर्ट दिए जाने का मामला उठाया. इसका जवाब सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू ने दिया.

By Amitabh Kumar | December 5, 2024 12:45 PM
an image

Adani News : संसद में गुरुवार को अदाणी मामले की गूंज एक बार फिर सुनाई दी. पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा, ”5,260 करोड़ रुपये की लागत से बने 6 एयरपोर्ट निजी पार्टियों को सौंपा गया है.” उन्होंने सवाल किया, ”मैं जानना चाहता हूं कि क्या इस निजी पार्टियों का नाम अदाणी है?” इसके जवाब में सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा, ”सवाल का जवाब हां है… 5,260 करोड़ रुपये का निवेश जो हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे के लिए किया गया है, जिसे पट्टे पर दिया गया है, उसे पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को वापस कर दिया गया है.”

सौगत राय ने केंद्र सरकार पर नीति आयोग की सिफारिश के खिलाफ होने का आरोप लगाया जिसका जवाब भी मंत्री ने दिया. टीएमसी सांसद सौगत राय ने सदन को बताया कि नीति आयोग ने सिफारिश की है कि एक ही कंपनी को दो से अधिक हवाई अड्डे नहीं दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, “अब इन छह हवाई अड्डों के साथ अदाणी के पास कुल 8 हवाई अड्डे हो गए हैं.” आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, “मैंने सवाल का जवाब दे दिया है. उन्होंने सिंपल सवाल किया जिसका मैंने सिंपल जवाब दिया.”

Read Also : गौतम अदाणी रिश्वत मामले में आया नया मोड़, सामने आया ग्रुप के सीएफओ का बयान

नायडू ने कहा, ” जब वे डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर एंड इकोनॉमिक अफेयर्स के बारे में बात करते हैं तो यह पूरी तरह से झूठ होता है.” उन्होंने कहा, “जब हवाई अड्डों को पट्टे पर दिया जाता है, तो एक विस्तृत प्रक्रिया का पालन किया जाता है. एम्पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरी का भी गठन किया जाता है. नीति आयोग के सीईओ इस ग्रुप का नेतृत्व कर रहे थे.” उन्होंने आगे कहा, ”आवंटन की पारदर्शी बोली लगाई गई थी और सदस्य जो भी कह रहे हैं वह बेबुनियाद आरोप है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version