Advantage Assam 2.0: एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए पीएम 24 फरवरी को असम दौरे पर जाने वाले हैं. कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, वैश्विक उद्योग जगत के दिग्गज, भारत में विदेशी मिशनों के प्रमुख सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे.
वेटरनरी कॉलेज फील्ड में होगा शिखर सम्मेलन
एडवांटेज असम 2.0: निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी के लिए असम सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 25-26 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में होगा.
शिखर सम्मेलन का फोकस एरिया
पर्यटन
नवीकरणीय ऊर्जा एवं हाइड्रोकार्बन
इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर
एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण
Fragrance and Taste
Mobility and logistics
बांस और टिकाऊ फसल
खाद्य एवं पेय पदार्थ
कैसे कर सकते हैं पंजीकरण
शिखर सम्मेलन में जो भी निवेशक शामिल होना चाहते हैं वो www.advantageassam.assam.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. एडवांटेज असम ऐप के जरिए भी नामांकन कराया जा सकता है. 14 फरवरी तक कुल 7,000 पंजीकरण हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर की मान्यता की खत्म, सेना में LGBTQ समुदाय के लोगों की भर्ती बंद, जानें आगे क्या होगा
2,91,895 वर्ग फीट क्षेत्र में होना है शिखर सम्मेलन
2,91,895 वर्ग फीट में शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 2,200 लोगों की बैठने की क्षमता वाला विशाल हॉल तैयार किया गया है, जिसे ब्रह्मपुत्र का नाम दिया गया है. इसके अलावा असम की प्रतिष्ठित नदियों-बराक, कोपिली, मानस और धनसिरी के नाम पर चार ब्रेकआउट हॉल भी तैयार किए गए हैं. यहां एक प्रदर्शनी स्थल और विशाल पार्किंग स्थल की व्यवस्था रहेगी.
10 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद
शिखर सम्मेलन में 10,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है. इस आयोजन को असम के लिए मील का पत्थर बताया जा रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी