Agnipath Protest: केंद्र ने 35 व्हाट्सऐप ग्रुप पर लगाया बैन, फर्जी खबरें फैलाने का आरोप

Agnipath Protest: केंद्र सरकार ने अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के बारे में कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप समूहों पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2022 9:44 PM
an image

Agnipath Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केंद्र सरकार ने अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के बारे में कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप समूहों पर रविवार को प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हिंसक विरोध के बीच उठाया गया यह कदम

कुछ दिन पहले अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सऐप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, इन समूहों के बारे में या उनके एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है.

अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से सेना ने किया इनकार

देश में इस योजना के विरोध में व्यापक प्रदर्शन के बावजूद अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से इनकार करते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए रविवार को विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों में उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है.

अग्निपथ के आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र

अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में भर्ती होने के आकांक्षी सभी आवेदकों को यह शपथ पत्र देना होगा कि वे किसी प्रदर्शन, आगजनी या तोड़फोड़ में शामिल नहीं रहे हैं. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती की नयी योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन होने के बीच सैन्य मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी की यह टिप्पणी आई है.

Also Read: IAF Agniveer Recruitment 2022: जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया, अग्निवीरों को मिलेगी ये सुविधाएं

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version