Watch Video: उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया एयर इंडिया का विमान, देखें वीडियो

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 यात्री सवार थे. विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का बयान सामने आया है.

By ArbindKumar Mishra | June 12, 2025 3:56 PM

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे पर DGCA ने कहा, “अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का B787 ड्रीमलाइनर विमान, 1:38 बजे उड़ान भरने के बाद रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान योग्यता निदेशालय (DAW), उड़ान योग्यता के सहायक निदेशक (ADAW) और एक फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (FOI) किसी अन्य कार्य के लिए पहले से ही अहमदाबाद में हैं. वे जानकारी ले रहे हैं.

गिरने के बाद विमान में लग गई आग

अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है. यह विमान लंदन जा रहा था. दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’’ इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है.

एयर इंडिया के अध्यक्ष का बयान आया सामने

विमान हादसे पर एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा, “मैं बहुत दुःख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल थी. हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों पर है. हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं. जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे. एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version