AI: स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में तकनीक की भूमिका पर हुआ मंथन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर क्षेत्र में हो रहा है. गुरुवार को मेडिकल पेशेवर, इंजीनियर, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर रोगियों की देखभाल, क्लिनिक प्रक्रिया को कम करने और स्वास्थ्य संबंधी उपायों को बेहतर करने को लेकर विशेषज्ञों ने किया मंथन.

By Vinay Tiwari | September 5, 2024 8:09 PM
an image

AI: समय के साथ तकनीक के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आया है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर क्षेत्र में हो रहा है. गुरुवार को मेडिकल पेशेवर, इंजीनियर, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर रोगियों की देखभाल, क्लिनिक प्रक्रिया को कम करने और स्वास्थ्य संबंधी उपायों को बेहतर करने को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार में स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्व पर मंथन किया गया. जानकारों ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से व्यापक बदलाव लाया जा सकता है. यह प्रयोग देश के स्वास्थ्य सेवा से जुड़े आंकड़ों को बेहतर कर आम लोगों की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करने में मदद करेगा. 


देश की स्वास्थ्य सेवा पर बोझ को कम करने में मिलेगी मदद

मौजूदा समय में देश में आबादी के लिहाज से डॉक्टर और मेडिकल पेशेवरों की भारी कमी है. लेकिन इस कमी को तकनीक के जरिये से दूर किया जा सकता है. यही नहीं तकनीक के प्रयोग से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव भी आ सकता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में  यह स्वास्थ्य के मामले में पूरी दुनिया में बड़ी क्रांति ला सकता है. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने कहा है कि इस तकनीक से स्वास्थ्य की कुछ मुख्य चुनौतियों से निपटा जा सकता है. दुनिया भर का स्वास्थ्य उद्योग लगभग 9 ट्रिलियन डॉलर या फिर दुनिया की GDP के 11 फीसदी के बराबर है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस चुनौती को दूर करने में सहायक हो सकता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version