Air India Flight Emergency Landing: लंदन जा रही Air India की फ्लाइट वापस लौटी, मुंबई में उतरा विमान

Air India Flight Emergency Landing: अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की मुंबई-लंदन फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट ने सुबह 8:36 बजे टेकऑफ किया था, लेकिन मिडिल ईस्ट एयरस्पेस बंद होने से लौटा दी गई.

By Ayush Raj Dwivedi | June 13, 2025 4:06 PM
an image

Air India Flight Emergency Landing: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया हादसे के ठीक एक दिन बाद मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को शुक्रवार सुबह तकनीकी कारणों और एयरस्पेस बंद होने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर वापस उतारना पड़ा. इस घटना के चलते यात्रियों और विमानन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

मिडिल ईस्ट एयरस्पेस बंद, पायलट ने लिया लौटने का फैसला

यह फ्लाइट सुबह 8:36 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन हीथ्रो के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हाइड्रॉलिक सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की सूचना सामने आई. हालांकि बाद में यह साफ हुआ कि असल वजह मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद होना था.

इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए भीषण हमले के बाद ईरान, तेहरान और सीरिया का एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. फ्लाइट जब ईरानी एयरस्पेस के पास पहुंची, तो पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर वापसी का निर्णय लिया. विमान को मुंबई एयरपोर्ट के आसमान में कुछ देर तक चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया.

यात्रियों को भेजा जाएगा अन्य विमान से

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट की तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही दूसरे विमान से लंदन भेजा जाएगा. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरा देश अहमदाबाद विमान हादसे के दर्द से उबरने की कोशिश कर रहा है, जिसमें 241 यात्रियों और क्रू की मौत हो चुकी है.

एहतियात और अंतरराष्ट्रीय स्थिति बनी चिंता का विषय

फ्लाइट की वापसी ने साफ कर दिया है कि मिडिल ईस्ट में जारी सैन्य संघर्ष और एयरस्पेस प्रतिबंध वैश्विक विमानन संचालन को सीधे प्रभावित कर रहे हैं. एयरलाइंस अब नई उड़ान योजनाओं और मार्गों की समीक्षा कर रही हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version