Air India Flight : बीच हवा में विमान का शौचालय जाम, लिया गया फिर ये फैसला
Air India Flight : एयर इंडिया की उड़ान टेक्निकल कारण से बीच रास्ते से वापस शिकागो पहुंच गई. हालांकि बाद में पता चला कि कई शौचालय जाम हो गए थे जिसकी वजह से यह फैसला लेना पड़ा.
By Amitabh Kumar | March 7, 2025 9:31 AM
Air India Flight : शिकागो से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का एक विमान गुरुवार को दस घंटे से अधिक की उड़ान के बाद अमेरिकी शहर लौट गया. एयरलाइन ने कहा कि विमान को टेक्निकल कारण से वापस लौटना पड़ा. हालांकि, मामले से अवगत एक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंजी पीटीआई ने अलग ही खबर दी है. बताया जा रहा है कि विमान को वापस लौटना पड़ा क्योंकि कई शौचालय जाम हो गए थे.
विमान शिकागो के ओआरडी हवाई अड्डे पर वापस पहुंचा
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान बोइंग 777-337 ईआर विमान से संचालित की गई थी. दस घंटे से अधिक समय की उड़ान के बाद विमान शिकागो के ओआरडी हवाई अड्डे पर वापस गया. सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया द्वारा संचालित बोइंग 777-300 ईआर विमान में प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए दो सहित कुल 10 शौचालय हैं. इसमें प्रथम, बिजनेस और इकॉनमी श्रेणी की सीट सहित 340 से अधिक सीट हैं.
सूत्र ने यह भी कहा कि केवल एक शौचालय ही काम कर रहा था. टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि छह मार्च को शिकागो से दिल्ली की उड़ान एआई126 टेक्निकल कारण के कारण शिकागो लौट गई. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘शिकागो में विमान के उतरने पर सभी यात्री और चालक दल सामान्य रूप से उससे उतरे. उनकी असुविधा को कम करने के लिए उनके ठहरने की व्यवस्था की गई. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई.’’ प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यात्रियों को टिकट रद्द करने पर पूरे पैसे वापस किए जाएंगे. यदि यात्री चाहें तो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रा फिर से कर सकते हैं.