Air India Flights Cancelled : एयर इंडिया ने 15 जुलाई तक इतने विमान कर दिए कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Air India Flights Cancelled : एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करने वाली है. इसकी घोषणा कंपनी की ओर से की गई है. प्रभावित होने वाली उड़ानों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है. इस फैसले से प्रभावित यात्रियों से खेद एयरलाइन ने जताया है.

By Amitabh Kumar | June 19, 2025 8:12 AM
an image

Air India Flights Cancelled : एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के संचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है, जो फिलहाल से जुलाई मध्य तक प्रभावी रहेगी. टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन को बढ़ी हुई सुरक्षा जांच, ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने और अन्य परिचालन समस्याओं के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बी787-8/9 विमानों पर कड़ी सुरक्षा जांच शुरू हुई है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. इस स्थिति से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जिसे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

बोइंग 777 विमानों के लिए सुरक्षा जांच को बढ़ाया जाएगा

एयरलाइन ने विदेशी उड़ानों में अस्थायी कटौती से प्रभावित होने वाले यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है. इसके अलावा, एयरलाइन अतिरिक्त एहतियात के तौर पर बोइंग 777 विमानों के लिए सुरक्षा जांच को बढ़ाएगी. एयर इंडिया ने हाल में परिचालन संबंधी व्यवधानों का सामना किया है, पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. देर शाम जारी बयान में एअर इंडिया ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव, यूरोप और पूर्वी एशिया के कई देशों के हवाई क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू के कारण व्यवधान उत्पन्न हुए हैं तथा सुरक्षा जांच में वृद्धि की जा रही है.

उड़ान सेवाओं में 15 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय

बयान में कहा गया है कि इंजीनियरिंग स्टाफ और एअर इंडिया के पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही है. बयान के अनुसार, ‘‘एयर इंडिया के समक्ष उत्पन्न जटिल परिस्थितियों को देखते हुए हमारे परिचालन की स्थिरता, बेहतर दक्षता सुनिश्चित करने तथा यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए एयर इंडिया ने अगले कुछ सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों की उड़ान सेवाओं में 15 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है.’’

प्रभावित होने वाली उड़ानों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं

प्रभावित होने वाली उड़ानों की संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी तत्काल पता नहीं चल सकी है. एयरलाइन को 12 जून को बड़े आकार के विमानों के साथ 90 उड़ानें संचालित करनी थी. एयर इंडिया तीन बड़े विमान – बोइंग 787-8/9, बोइंग 777 और ए350 का परिचालन करती है. एयरलाइन के अनुसार, कटौती ‘‘अभी और 20 जून’’ से लागू की जाएगी और उसके बाद ‘‘कम से कम जुलाई के मध्य तक’’ जारी रहेगी.

प्रभावित यात्रियों से खेद एयरलाइन ने जताया

कटौती से प्रभावित यात्रियों से खेद जताते हुए एयरलाइन ने कहा कि वह उन्हें पहले से सूचित करेगी और उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में शामिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी. यात्रियों को बिना किसी लागत या पूर्ण धनवापसी के अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने का विकल्प दिया जाएगा. अहमदाबाद से गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार 241 लोगों समेत कुल 270 व्यक्ति मारे गए थे। विमान में सावार एक व्यक्ति बच गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version