नम आंखों के साथ परिवार वालों दी सुमित को अंतिम विदाई दी
56 वर्षीय सुमित मुंबई में अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहते थे. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा, वहां उनके परिजन, दोस्त और स्थानीय लोग श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हो गए. इस दौरान जाने-माने व्यवसायी निरंजन हीरानंदानी और स्थानीय विधायक दिलीप लांडे भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके पिता पुष्करराज सभरवाल और अन्य रिश्तेदारों ने भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बाद में शव वाहन से पार्थिव शरीर को चकला विद्युत शवदाह गृह के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
सुमित के पास 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव था
लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान (एआई-171) 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में टकराने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद अन्य 29 लोगों की भी मौत हो गई. डीजीसीए ने पहले एक बयान में बताया है कि सुमित के पास 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव था, जबकि उनके सहयोगी फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था.
यह भी पढ़े: Monsoon Tracker: मध्य प्रदेश पहुंचा मानसून, 20 जून तक आंधी-तूफान और बहुत भारी बारिश की संभावना