Air Strike on POK: मैं ही मर गया होता… मुंबई हमले का सरगना अब मांग रहा ‘मौत की भीख’, आतंकी मसूद अजहर के घर पर बमबारी

Air Strike on POK: भारतीय वायुसेना ने POK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस कार्रवाई में मसूद अजहर के घर पर भी बमबारी हुई, जिससे उसका परिवार बर्बाद हो गया. सूत्रों के मुताबिक, अब मसूद खुद मौत की भीख मांग रहा है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देकर दुनिया को साफ संदेश दे दिया है.

By Shubham | May 7, 2025 12:33 PM
an image

Air Strike on POK in Hindi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवार की रात ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor on POK) के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की. हमले में मुंबई हमले का सरगना और आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयर स्ट्राइक की जानकारी दी. 

मासूमों को मारने वाला परिवार के खात्मे पर रो रहा (Air Strike on POK)

रिपोर्ट्से के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं. अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि मसूद को इस हमले से बहुत बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक, मसूद अजहर बेहद दुखी है और उसने यहां तक कह दिया कि “इससे अच्छा होता कि मैं ही मर गया होता.”

यह भी पढ़ें- India Pak Nuclear Power: परमाणु हमला आसान नहीं…माननी होती हैं ये शर्तें, दोनों देश हैं ‘परमाणु शक्ति’

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया ‘ऑपरेशन सिंदूर’

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. इसमें पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर, बरनाला कैंप और सियालकोट के महमूना कैंप को निशाना बनाकर नष्ट किया गया. इन ठिकानों पर हमला कर आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की रणनीति अपनाई गई, क्योंकि यहीं से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता था.

क्यों हुआ ऑपरेशन सिंदूर? (Air Strike on POK)

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह टूरिस्ट मारे गए थे. इस हमले का जिम्मेदार भी मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद ही बताया जा रहा है. भारत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटता. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम की बड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version